अर्कवंशी भारतवर्ष का एक प्राचीन क्षत्रिय वंश है। और सूर्यवंशी क्षत्रिय परंपरा का एक अभिन्न अंग है। कश्यप के पुत्र सूर्य हुए सूर्य के साथ पुत्रों में से एक वैवस्वत मनु हुए जिन्हें अर्क - तनय के नाम से भी जाना गया है। इन्हीं वैवस्वत मनु ने अपने पिता सूर्य के नाम से सूर्यवंश की स्थापना की प्राचीन काल से ही सूर्यवंश अपने पर्यायवाची शब्दों के नाम से जाना जाता है। समय के साथ सूर्यवंश के पर्यायवाची शब्दों जैसे अर्कवंशी आदित्य एवं मित्रवंश इत्यादि के नाम पर सूर्यवंश की समांतर क्षत्रिय शाखाएं स्थापित हो गई। जिन सूर्यवंशी क्षत्रियों ने सूर्य के पर्यायवाची शब्द अर्क के नाम से अपनी पहचान स्थापित की हुए की कालांतर में अर्कवंशी क्षत्रिय कहलाए। अर्कवंशी क्षत्रिय वास्तव में सूर्यवंशी क्षत्रिय ही थे।जो अपने कुल देवता पितामह सूर्य को उनके अर्क स्वरूप में पूछते थे। कालचक्र के साथ अनेकों बार जीतते हारते अर्कवंशी क्षत्रिय अपने बुरे वक्त में अर्कवंशी से अर्क फिर अरक कहलाने लगे। स्थानीय बोलचाल की भाषा में अर्क शब्द बिगड़ कर अरक और धीरे-धीरे अरख हो गया अर्कवंशी क्षत्रियों का इतिहास अत्यंत गौरवशाली है। और अनेक वीर महापुरुषों की महा गाथाओं से परिपूर्ण है।